रानीखेत। गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत में विधायक करन माहरा ने चिकित्सकों से तैयारियों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों का फीडबैक लिया। पैथोलॉजी लैब के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की। इससे पूर्व विधायक करन विधायक विधायक निधि से पंद्रह लाख रुपये दे चुके हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम से बचाव तथा लोगों की मदद को जनपद को सरकार से महज दो करोड़ रुपये मिलने पर नाराजगी जताई।
चिकित्सालय सभागार में हुई बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। विधायक करन माहरा ने प्रशासन व चिकित्सकों से फीडबैक लिया।पुलिस, प्रशासन व चिकित्सकों के कार्यों की प्रशंसा की। चिकित्सकों की मांग पर पैथोलॉजी लैब के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की साथ ही भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। चिकित्सालय में बने आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया। अल्मोड़ा जनपद को राहत व बचाव के नाम पर महज दो करोड़ रुपये की धनराशि मिलने पर नाराजगी जताई। कहा कि हजारों करोड़ों रुपया केंद्र सरकार के पास कोरोना के संक्रमण को रोकने व जरुरतमंदों की मदद को पहुंच रहा है बावजूद अल्मोड़ा जनपद को समुचित बजट उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। उप जिलाधिकारी अभय प्रताप ने प्रशासन के कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीएस नेई, डॉ. केके पांडे, डॉ. डीएस नबियाल, डॉ. बीके गड़कोटी, डॉ, केके पंत, पूरन सिंह अधिकारी, बीसी सती, हरीश मनराल,भूपेंद्र देव, कैलाश पांडे, उमेश पांडे आदि मौजूद रहे।