पॉलिटेक्निक संस्थानों से हटाए गए संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों को दोबारा सेवा में आने का मौका मिलेगा। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने योग्यता के अनुसार ऐसे सभी कार्मिकों को दोबारा सेवा में लिए जाने के निर्देश दिए। डॉ. रावत ने विाधनसभा स्थिति सभाकक्ष में तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक संस्थानों में शिक्षकों की कमी है।इस कमी को दूर करने के लिए पूर्व में सेवाए दे चुके संविदा और आउटसोर्स शिक्षक-कार्मिकों को दोबारा सेवा का मौका दिया जाएगा। उनकी योग्यता के अनुसार नियुक्तियां की जाएंगी। उन्होंने श्रीनगर और थलीसैण में स्वीकृत आईटीआई भवन का निर्माण जल्द शुरू करने को कहा। साथ ही पाबौं एवं बुंगीधार आईटीआई भवनों का लोकार्पण कर प्रशिक्षण शुरू करने को कहा।
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर और थलीसैण में स्वीकृत आईटीआई भवनों की डीपीआर तैयार कर ली है। इसकी मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। थलीसैण एवं बुंगीधार में तैयार आईटीआई भवनों में मार्च 2021 से पहले प्रशिक्षण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में अपर सचिव-तकनीकी शिक्षा झरना कमठान, निदेशक प्रशिक्षण कौशल विकास आर. राजेश कुमार, निदेशक-तकनीकी शिक्षा हरि सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर यूपीआरएनएन लिमिटेड एसके मलिक, प्रोजेक्ट मैनेजर-पेयजल निगम श्रीनगर पीके अग्रवाल, एई वीपी प्रजापति आदि मौजूद रहे
Home राज्य उत्तराखण्ड पॉलिटेक्निक संस्थानों से हटाए गए संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों को दोबारा सेवा...