पॉलिथीन पर पूर्ण पाबंदी का विकल्प तलाश रही सरकार
सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने में सबसे बड़ी दिक्कत उसका सही और सुलभ विकल्प ना होना है!
सरकार ने अब इसका उपयुक्त विकल्प खोजना शुरू कर दिया है!
मुख्य सचिव ओमप्रकाश इसके विकल्प के बारे में वन एवं पर्यावरण विभाग से बंद करने के लिए विकल्प क्या होंगे जानकारी ली!
पीसीबी की ओर से पॉलिथीन और नॉन वोवेन कैरी बैग के बदले कंपोस्टेबल प्लास्टिक को इसका सबसे अच्छा विकल्प बताया!
पीसीबी के सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि ने बताया कि जब तक लोगों को सही और सुलभ विकल्प नहीं मिलेगा सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकना मुमकिन नहीं है