पोस्टमार्टम में आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की बेटे की मौत का कारण स्पष्ट नहीं, बिसरा सुरक्षित

0
116

देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर की बेटे की मौत का कारण पोस्टमार्टम में स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने बिसरा सुरक्षित रख लिया है। तीन चिकित्सकों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है। प्रशिक्षु सीओ अभिनव चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को सिकंदर राज कलेर के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, लेकिन पोस्टमार्टम में मृत्यु का सही कारण पता नहीं लग पाया। इसलिए बिसरा सुरक्षित रखा गया है। पीडि़त पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आती है, आगे जांच करवाई जाएगी।

खटीमा निवासी सिकंदर राज का शव गुरुवार को देहरादून में जाखन स्थित होटल रोजवुड इन के एक कमरे से पुलिस ने बरामद किया था। सिकंदर का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस था। इसी सिलसिले में रिकवरी व चालान की कार्रवाई के लिए वह कुछ दिन से देहरादून में ही थे। पुलिस के अनुसार, सिकंदर यहां एक प्रापर्टी भी देखने के लिए आए थे। बुधवार को सिकंदर अपने दोस्त कुशाग्र वर्मा के साथ कहीं गए थे। रात करीब दो बजे वह होटल लौटे। कुशाग्र उसे छोड़ने आया था। वह होटल के बाहर से ही वापस चला गया। होटल के सीसीटीवी कैमरे में सिकंदर अकेले ही अपने कमरे की तरफ जाते नजर आ रहे हैं। सुबह पुलिस की मौजूदगी में कमरा खोला गया तो सिकंदर मृत अवस्था में बेड पर पड़े थे।

अभी तक मृतक के स्वजन की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि सिकंदर पिछले 15 दिन से देहरादून में थे। पुलिस यह जांच कर रही है कि इस बीच वह कहां-कहां गए और किससे मिले।

LEAVE A REPLY