प्यारी पहाड़न ‘नाम पर विवाद,वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का जबदस्त समर्थन

0
438
एक फरवरी को कारगी चौक के निकट एकता एन्क्लेव में प्यारी पहाड़न रेस्टोरेंट खुला। जिसके नाम पर विवाद हो गया था। कुछ लोगों ने आकर जो खुद को राज्य आंदोलनकारी बता रहे थे उन्होंने इस रेस्टोरेंट के नाम का विरोध किया और इसको पहाड़ की नारियों का अपमान बताया।विवाद के समय दोनों पक्षों ने फेसबुक लाइव किया,इस विवाद के दौरान रेस्टोरेंट संचालन करने वाली महिला बेहोश भी हो गयी,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद रेस्टोरेंट संचालिका को पीटने और जान से मारने की धमकी के मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।हालांकि अब वो जमानत पर छूट गए हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद रेस्टोरेंट में बढ़ी भीड़
वीडियो वायरल होने के बाद रेस्टोरेंट संचालिका प्रीति मन्दोलिया को लोगों का जबदस्त समर्थन न सिर्फ सोशल मीडिया पर मिल रहा है बल्कि लोग बड़ी सँख्या में लोग रेस्टोरेंट में पहुंच कर वहां के व्यंजनों का स्वाद ले रहे हैं।
प्रीति मन्दोलिया बताती है कि पहाड़ के पकवान और पहाड़ी खाना वो अपने रेस्टोरेंट में बनाती है जिससे पहाड़ के खाने का लोग स्वाद लें तो वही होटल में पहुँचने वाले लोग भी पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद ले रहे हैं।यहां पहुचने वाला हर आदमी यहां के खाने की तारीफ कर रहा है साथ ही नाम को लेकर भी लोग कह रहे हैं कि आखिर इस नाम मे क्या बुराई है जो लोग चिढ़ रहे हैं।
विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद जिस तरह से रेस्टोरेंट संचालिका को समर्थन मिल रहा है उससे वो काफी खुश हैं।
राजनीतिक दलों का भी समर्थन
 
 

कारगी चौक के निकट रेस्टोरेंट के ‘प्यारी पहाड़न’ नाम पर विवाद और समर्थन के चलते यह इंटरनेट मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है। अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और आम आदमी पार्टी नेता रविंद्र जुगरान भी प्यारी पहाड़न रेस्टोरेंट के पक्ष में उतर आए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से रेस्टोरेंट की संचालिका प्रीति मेंदोलिया को आशीर्वाद दिया और आम जन से एक बार परिवार के साथ इस रेस्टोरेंट में आने की अपील की।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस रेस्टारेंट में उत्तराखंडी उत्पाद से बने भोजन की चर्चा हो रही है। फूड सेक्टर में उत्तराखंड की बेटी व बहनें आगे आएं, इसलिए हमने भी प्रयास किया था। जिसके तहत इंदिरा अम्मा कैंटीन खोली थी। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि सड़क किनारे बने कई ढाबों में उत्तराखंड का भोजन परोसा जा रहा है। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने इंटनेट मीडिया के माध्यम से प्रीति को बधाई दी और आगे बढ़ने को समर्थन किया। आम आदमी पार्टी नेता रविंद्र आनंद प्यारी पहाड़न रेस्तरां पहुंचे और संचालक प्रीति मेंदोलिया से मिले और कहा कि वह उनके साथ हैं।

LEAVE A REPLY