प्रत्येक पंचायत में मनरेगा से रोपे जाएंगे तीन सौ पौधे

0
284

चकराता। खंड विकास अधिकारी अनिता पंवार ने प्रधानों को पर्यावरण संरक्षण के लिए मनरेगा के तहत प्रत्येक पंचायत में ग्रामीणों के सहयोग से तीन-तीन सौ पौधे लगाने के निर्देश दिए। बताया कि नर्सरी प्लांट से पौधों की व्यवस्था की जाएगी।

वन विभाग के अलावा अब पंचायतें भी वन एवं पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग प्रदान करेंगी। धरा को हरा-भरा बनाने को पंचायतों में मनरेगा योजना से पौधारोपण के लिए बीडीओ चकराता अनिता पंवार ने सोमवार को प्रधान संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक बुलाई। इस दौरान बीडीओ ने आला अधिकारियों के निर्देशानुसार सभी प्रधानों को हरेला कार्यक्रम के तहत अपनी पंचायतों में अधिक से अधिक पौधे लगाने को कहा। बीडीओ अनिता पंवार ने कहा पंचायतों में हरियाली लाने व पर्यावरण को बचाने के लिए मनरेगा के तहत ब्लॉक क्षेत्र की सभी 116 पंचायतों में पौधारोपण किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक पंचायत में मनरेगा के बजट से तीन-तीन सौ पौधे रोपे जाएंगे।

इसमें बांज, बुरास, खडीक, आंवला, नींबू, आडू, नाशपाती, खुमानी, पुलम आदि फलदार, छायादार व शोभादार पौधों का रोपण होगा। पंचायतों में पौधे उपलब्ध कराने के लिए नर्सरी प्लांट से संपर्क किया जा रहा है। कहा पंचायतों में खाली पड़ी ग्राम समाज की भूमि व बस्ती क्षेत्र के आसपास पौधारोपण के अलावा उनकी सुरक्षा के इंतजाम भी किए जाएंगे। इस दौरान एडीओ पंचायत बालस्वरूप, ज्येष्ठ उपप्रमुख विजयपाल सिंह, चकराता ब्लॉक प्रधान संगठन अध्यक्ष दलीप सिंह तोमर, महासचिव हरिशचंद्र राजगुरु, प्रधान रणवीर शर्मा, बलदेव सिंह आदि मौजूद रहे।

जटा शंख जन समूह ने दिए तीन हजार पौधे

चकराता वन प्रभाग के सहयोग से संचालित हो रहे लाखामंडल क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं के जटा शंख जन समूह ने वन विभाग कर्मियों को डिमांड के अनुसार विभिन्न प्रजाति के तीन हजार पौधे उपलब्ध कराए। महिला समूह की अध्यक्ष बचना शर्मा ने कहा जटा शंख जन समूह से जुड़ी महिलाएं पिछले दो साल से नर्सरी प्लांट में हजारों की संख्या में लगे पौधों की देखरेख ठीक से कर रहा है।

महिला समूह ने रिखनाड़ रेंज नाड़ा को गोरियाल, बदाम, चूल्लू, आडू, इमली, पुलम, नाशपाती, खुमानी समेत अन्य प्रजाति के तीन हजार पौधे हरेला के तहत पौधारोपण के लिए दिए हैं। इस दौरान वन विभाग के यशपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह भंडारी, ओमप्रकाश, रीता, शीला, लीला, प्यारो आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY