देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मदरसों के सर्वे में कुछ गलत नहीं है, यदि सरकार वहां शिक्षा व्यवस्था को सुधारना चाहती है। सरकारी हो या निजी, शिक्षण संस्थाओं का सर्वे चलता रहता है।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मीडिया से बातचीत में करन माहरा ने कहा की भू कानून पर कांग्रेस भी अपने सुझाव सरकार को देगी। इसके लिए पार्टी ने एक कमेटी बनाई है। सरकार से जल्दबाजी में भू कानून में बदलाव से बचने को कहा गया है।
उत्तराखंड में भी मदरसों का सर्वे होना जरूरी
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कई जगह मदरसों को लेकर तमाम तरह की बातें आ रही हैं। इसे देखते हुए उत्तराखंड में मदरसों का सर्वे होना जरूरी है। मीडिया से बातचीत में सीएम ने एक प्रश्न के उत्तर में उक्त बात कही। बता दें कि बीते दिन उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने सरकारी सहायता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराने की बात कही थी।