उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं, मैदानी इलाकों में हल्की धूप से दिन की शुरुआत हुई। उधर, आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। जबकि, 21 जुलाई को प्रदेशभर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और देहरादून में कहीं-कहीं तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं, मैदानी इलाकों में हल्की धूप से दिन की शुरुआत हुई। उधर, आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। जबकि, 21 जुलाई को प्रदेशभर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और देहरादून में कहीं-कहीं तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है।
गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बंद
गंगोत्री हाईवे बंदरकोट और लालढांग के पास मलवा आने के कारण सुबह बंद हो गया। बीआरओ की टीम रास्ता खोलने का प्रयास कर रही है। उधर, यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में देर रात से लगातार बारिश के चलते यमुना नदी के साथ ही सहायक नदी नाले उफान पर। वहीं, राना चट्टी झर्झर गाड़ के बीच मलबा और बोल्डर आने से आवाजाही बंद हो गई। स्थानीय लोगों के साथ ही श्रद्धालु भी फंसे हैं।