सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को लेकर जारी विवाद के बीच शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में मौसम प्रतिकूल होता है तो वहां अवकाश करने का अधिकार डीएम को दिया गया है। शिक्षक और छात्रों की सुरक्षा की सरकार को भी चिंता है। इसीलिए शीतकालीन अवकाश रदद करने के आदेश में स्पष्ट रूप से इस पहलू का प्रावधान किया गया है।
दो दिन दून में रहने के बाद मंगलवार को शिक्षा मंत्री वापस अपने ग़ृह क्षेत्र गदरपुर लौट गए। उन्होंने कहा कि अवकाश के संबंध में मुख्यमंत्री से बात करने के बाद निर्णय किया जाएगा। एकाएक स्वास्थ्य खराब हो जाने की वजह से मुख्यमंत्री से इस विषय में बात नहीं हो पाई। शिक्षा मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि शिक्षक सदैव छात्रहित में आगे आए हैं और इस बार भी उनका सकारात्मक सहयोग रहेगा।