देहरादून। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज है। इस बैठक में सरकार कर्मचारियों को राज्य आयुष्मान योजना के दायरे में लाने पर फैसला हो सकता है। इसके अलावा बैठक में कुछ विभागीय सेवा नियमावलियों को मंजूरी मिल सकती है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आज सुबह नौ बजे सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हुई। बैठक में सरकारी कर्मचारियों को आयुष्मान योजना के तहत लाने के लिए लंबे समय से विचाराधीन प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
राज्य के आयुष्मान कार्ड धारकों को केंद्रीय अटल आयुष्मान में शामिल किया जाएगा। इससे बीमार व्यक्ति देश के किसी भी पंजीकृत अस्पताल में इलाज करवा सकता है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री चंपावत के दौरे पर जाएंगे।