देहरादून। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज होगी। बैठक में कोविड-19 महामारी के बाद अनलॉक के बीच प्रदेश सरकार श्रम सुधारों व स्वरोजगार की योजनाओं पर चर्चा हो सकती है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में श्रम सुधारों को लेकर गठित मंत्रिमंडलीय उपसमिति की सिफारिशों पर चर्चा के बाद निर्णय लिया जा सकता है। करीब 15 सुधारों में कुछ केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजे जाने हैं।
कैबिनेट इस प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है। इसके अलावा स्वरोजगार को लेकर कैबिनेट सोलर प्लांट योजना के प्रस्ताव पर विचार कर सकती है। यदि वित्त विभाग से सब्सिडी को लेकर रजामंदी मिल गई तो ऊर्जा विभाग कैबिनेट में यह प्रस्ताव ला सकता है।
इस योजना से सरकार 10 हजार लोगों को रोजगार देने पर विचार कर रही है। इसके अलावा कोविड- 19 महामारी को लेकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए सुधारों को लेकर भी कैबिनेट निर्णय ले सकती है। बैठक में मुख्यमंत्री युवा पेशेवर नीति में संसोधन, सहकारिता व अन्य विभागों की कुछ सेवानियमावली से जुड़े प्रस्ताव आ सकते हैं।