देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को सुबह 11 बजे राज्य सचिवालय में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, वन एवं पर्यावरण, आवास, शहरी विकास विभाग समेत अन्य विभागों से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा होगी।
मंत्रिमंडलीय उपसमितियों की सिफारिशें भी मंत्रिमंडल के समक्ष आएंगी। इनमें उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमावली में संशोधन को लेकर इंजीनियरिंग विभागों से जुड़ी सिफारिशें और नई पेंशन योजना लागू होने से पूर्व की विज्ञप्ति से नियुक्त हुए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने की सिफारिश पर कैबिनेट चर्चा करेगी।