प्रदेश में आज होगा रिकार्ड 2 लाख लोगों का टीकाकरण

0
154

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे कोविड टीकाकरण में आज सोमवार को नया रिकॉर्ड बनेगा। स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन में दो लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। सबसे अधिक देहरादून जिले में एक लाख लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।

प्रदेश में कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए सरकार व विभाग का विशेष जोर है। केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की डोज उपलब्ध हो रही है। इसे देखते हुए सोमवार को पूरे प्रदेश में दो लाख लोगों को टीके लगाने की रणनीति बनाई गई है।

एम्स ऋषिकेश में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत सोमवार से हो गई है। एम्स टीकाकरण केंद्र में महाअभियान को सफल बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी हैं। राज्य सरकार की ओर से सोमवार को राज्यभर के सभी केंद्रों पर कोविड टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया है।

एम्स टीकाकरण केंद्र के प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने बताया कि अभियान सुबह नौ बजे से संचालित हो गया। संस्थान के आयुष भवन में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में इस दौरान 18 साल से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि दिनभर चलने वाले टीकाकरण अभियान के लिए केंद्र में कोविशील्ड वैक्सीन की पांच हजार डोज उपलब्ध हैं। वैक्सीन लगाने के लिए 18 साल से अधिक आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड दिखाकर टीका लगवा सकता है।

LEAVE A REPLY