प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बड़ी संख्या में 22 IAS और पांच PCS समेत 36 के हुए ट्रांसफर

0
118

धामी सरकार ने बृहस्पतिवार रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 22 आईएएस व पांच पीसीएस समेत 36 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया। ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत को हटाकर उदयराज को जिलाधिकारी बनाया गया है। युगल किशोर की शासन में अपर सचिव पद पर वापसी हो गई है। प्रतीक्षारत राधिका झा को सचिव एवं आयुक्त समाज कल्याण बनाया गया है।

transfer order dated 29-06-2023

LEAVE A REPLY