उत्तराखंड में नवंबर महीने में पिछले 11 महीनों में सबसे कम बेरोजगारी दर दर्ज की गई। पिछले दो माह में राज्य की बेरोजगारी दर 3.3 फीसदी से घटकर 3.1 फीसदी हो गई। पिछले दो महीने में 0.2 प्रतिशत बेरोजगारी दर कम हुई है।
यह खुलासा हर महीने बेरोजगारी दर के आंकड़े जारी करने वाली सेंटर फॉर मानिटरिंग इंडिया इकानॉमी प्राइवेट लिमिटेड (सीएमआईई) ने किया है। एजेंसी की वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने में अगस्त महीने में सबसे अधिक 6.2 प्रतिशत बेरोजगारी दर थी, जो लगातार कम हुई है।
27 राज्यों में छह सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में उत्तराखंड
सीएमआईई ने 27 राज्यों की बेरोजगारी दर के जो आंकड़े जारी किए हैं, उनमें उत्तराखंड पांच सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में शामिल है। नवंबर माह में सबसे कम बेरोजगारी दर उड़ीसा की 0.6 प्रतिशत, गुजरात की 1.4 प्रतिशत, मध्य प्रदेश की 1.7 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ की 1.8 प्रतिशत, कर्नाटक 2.8 प्रतिशत के बाद उत्तराखंड की 3.1 प्रतिशत बेरोजगारी दर आंकी गई है।
हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर
नवंबर महीने के आंकड़ों के मुताबिक, 27 राज्यों में हरियाणा राज्य की सबसे अधिक 29.3 प्रतिशत बेरोजगारी दर रही, जबकि पड़ोसी राज्य हिमाचल में भी 13.6 फीसदी बेरोजगारी दर आंकी गई है। सीएमआईई के मुताबिक, नवंबर महीने में हरियाणा के बाद सबसे अधिक जम्मू और कश्मीर की 21.4 और राजस्थान की 20.4 प्रतिशत बेरोजगार थे।
राष्ट्रीय स्तर पर भी आई कमी
राष्ट्रीय स्तर पर भी नवंबर माह में बेरोजगारी दर में 0.8 फीसदी की कमी आई। अक्तूबर महीने में देश में 7.8 फीसदी बेरोजगार थे। नवंबर महीने तक यह घटकर सात फीसदी रह गए।
विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा
नजदीक आ गए उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। सत्तारूढ़ भाजपा भी रोजगार के मुद्दे पर भारी दबाव में है। सरकार को 24 हजार सरकारी नौकरियां खोलनी पड़ी हैं। कांग्रेस और आम आदमी समेत सभी विपक्षी दल सरकार पर बेरोजगारी की समस्या का समाधान न करने का आरोप लगा रहे हैं। सभी राजनीतिक दलों के चुनाव घोषणा पत्र में बेरोजगारी सबसे प्रमुख मुद्दे के तौर पर शामिल होने वाला है।
पिछले दो साल में कुछ यूं रही बेरोजगारी दर
माह 2021 2020
नवंबर 3.1 1.5
अक्तूबर 3.3 9.2
सितंबर 4.1 22.3
अगस्त 6.2 14.3
जुलाई 3.2 12.4
जून 4.8 8.6
मई 5.5 8.0
अप्रैल 6.0 6.5
मार्च 3.3 19.9
फरवरी 4.7 5.0
जनवरी 4.5 5.5
नोट : बेरोजगारी दर प्रतिशत में