प्रदेश में रोपवे से जुड़ेंगे सड़क विहीन गांव, पर्यटन स्थल और बुग्याल क्षेत्र, विभागीय मंत्री आज लेंगे बैठक 

0
160

प्रदेश में अब भी तमाम गांव ऐसे हैं, जहां सड़क कनेक्टिविटी का अभाव है। यह वे गांव हैं जो पीएमजेएसवाई के मानकों को पूरा नहीं करते हैं, इसलिए आज तक सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाए हैं। ऐसे में इन गांवों के लिए रोपवे बनेंगे। इसके अलावा पार्किंग की समस्या से जूझ रहे पर्वतीय शहरों के लिए दिल्ली मेट्रो अंडरग्राउंड टनल की तर्ज पर टनल पार्किंग की परिकल्पना की गई है। शुक्रवार को सचिवालय सभागार में रोड कनेक्टिविटी से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विकास से जुड़ी इन दो महत्वपूर्ण योजनाओं पर अधिकारियों से चर्चा की। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने सड़क से वंचित गांवों तक कनेक्टिविटी के लिए लोनिवि को अलग से रोपवे डिवीजन बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जाम की समस्याओं से जूझते पर्वतीय शहरों के लिए टनल पार्किंग की संभावनाओं को तलाशने के भी निर्देश दिए हैं।

प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग हरि ओम शर्मा ने बताया कि दोनों योजनाएं प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। मुख्य सचिव का सुझाव था कि पहाड़ के खासकर पर्यटक नगरों को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए दिल्ली मैट्रो अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन की तर्ज पर यहां भी छोटी-छोटी टनल पार्किंग बनाई जाएं। इनमें शहरों के आसपास सौ से दो सौ मीटर टनल बनाकर 50 से 100 गाड़ियों को खड़ी करने की पर्किंग बनाई जाएं। सीएस के इस सुझाव पर मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिए हैं। यह पार्किंग कितने शहरों और कितनी जगह बनाई जाएंगी, इस पर सर्वे के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

इसके अलावा सड़क मार्ग से वंचित गांवों, प्रमुख पर्यटक स्थलों, बुग्यालों आदि को रोपवे कनेक्टिविटी के जरिए जोड़ने के लिए विभाग को एक अलग विंग बनाने को कहा गया है। जिसका काम केवल रोपवे कनेक्टिविटी पर काम करने का रहेगा। यह विंग सर्वे से लेकर, डीपीआर बनाने और तमाम दूसरी संभावनाओं को तलाशने का काम करेगी। लोनिवि प्रमुख हरिओम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में रोपवे कनेक्टिविटी के लिए केंद्र सरकार की योजना के तहत पैसा मिलना है, लेकिन इससे पहले हमें तमाम प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाकर केंद्र को भेजनी होगी। अलग विंग बन जाने से यह काम आसानी से हो सकेगा।

रोपवे के संबंध में विभागीय मंत्री आज लेंगे बैठक
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज शनिवार को लोनिवि, वन विभाग और ब्रिडकुल के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में चारधाम परियोजना के दौरान बनाए गए डंपिंग जोन को जन सुविधाओं के लिए उपयोग में लाए जाने के संबंध में लोनिवि एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी। इसके अलावा रोपवे के संबंध में लोनिवि एवं ब्रिडकुल अधिकारियों के साथ बैठक का संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।

 

 

LEAVE A REPLY