शिक्षा विभाग में 131 प्रशासनिक अधिकारियों को पदोन्नत कर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बनाया गया है। पदोन्नति पाने वाले वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को विभिन्न स्कूलों एवं कार्यालयों में नई तैनाती दी गई है। अपर शिक्षा निदेशक एसपी खाली की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
अपर शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पदोन्नति और तैनाती तबादला एक्ट 2017 में की गई व्यवस्था के अनुसार काउंसिलिंग से की गई है। यह पदोन्नति नितांत अस्थायी है। जो बिना पूर्व सूचना के किसी भी समय रद्द की जा सकती है।
इस संबंध में यदि किसी न्यायालय में वाद विचाराधीन हो तो यह पदोन्नति न्यायालय के अंतिम निर्णय के अधीन रहेंगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि काउंसिलिंग में औपबंधिक रूप से शामिल किए गए कार्मिकों की पदोन्नति आदेश राज्य मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए जाने के बाद ही जारी किए जाएंगे।
यहां तैनाती मिली
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रकाश चंद उनियाल को जीआईसी छरबा देहरादून, रीता जोशी को जीआईसी पाटी चंपावत, दयाल सिंह नेगी को जीआईसी बल्ली पौड़ी, शिव प्रसाद को जीआईसी डांगचौरा टिहरी, प्रमोद चंद कांडपाल को डायट रतूड़ा रुद्रप्रयाग, अनामिका शाह को जीआईसी काफली गैर बागेश्वर में तैनाती दी गई है। इसके अलावा अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को विभिन्न जगहों पर नई तैनाती मिली है।