प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज छात्रों से करेंगे संवाद, नवोदय विद्यालय पहुंचे सीएम धामी समेत कई अधिकारी

0
92

देहरादून : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण ननूरखेड़ा स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के अलावा शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी यहां पहुंच चुके हैं। 11 से एक बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में उत्तराखंड से वर्चुअल माध्यम से 56 हजार से अधिक छात्र- छात्राएं जुड़े हैं। उत्तराखंड से दो छात्र इस संवाद कार्यक्रम के लिए चुने गए हैं। यह दोनों परीक्षा से जुड़े विषयों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछेंगे।

ननूरखेड़ा स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में आयोजित संवाद का विद्यलयी शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर साल बच्चों के साथ परीक्षा से पहले बात करते हैं, ताकि उनका परीक्षा को लेकर तनाव कम किया जा सके। इस बार भी यह कार्यक्रम होने जा रहा है। इसमें एक ओपन सेशन भी होगा। जिसमें बच्चे प्रधानमंत्री से सवाल कर सकेंगे।

उत्‍तराखंड से ये छात्र-छात्रा होंगे शामिल

चयनित छात्रों में देहरादून जिले के कालसी स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की 12वीं की छात्रा संजीती चौहान व आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर-वन रुड़की के 11वीं के छात्र विश्वजीत शामिल हैं। दोनों छात्र ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से सवाल पूछेंगे।

LEAVE A REPLY