देहरादून प्रयागराज महाकुंभ को लेकर तैयारी, धर्मनगरी में निर्मल अखाड़े के संतों ने की बैठक By anisha panwar - November 9, 2024 0 129 Share on Facebook Tweet on Twitter tweet प्रयागराज महाकुंभ को लेकर निर्मल अखाड़े के संतों ने आज शनिवार को बैठक की। सभी संत दिसंबर के पहले सप्ताह में रवाना होंगे। इस दौरान संतों ने कहा कि प्रयागराज में नगर प्रवेश करेंगे और बैरागी-संन्यासी अखाड़ों को एकजुट करने का प्रयास करेंगे।