देहरादून। एसडीआरएफ टीम प्रयागराज से 75 छात्रों को लेकर मंगलवार सुबह देहरादून पहुंची। इन सभी छात्रों को मेडिकल जांच के बाद होम क्वारंटीन कर दिया गया। एसडीआरएफ के छह जवानों को भी संस्थागत क्वारंटीन किया गया है।
एसडीआरएफ की सेनानायक तृप्ति भट्ट ने बताया कि 26 अप्रैल को एसडीआरएफ के छह जवान उत्तराखंड परिवहन की चार बसें लेकर गए थे। चिकित्सीय प्रशिक्षण में छात्रों का तापमान सामान्य पाया गया। मंगलवार सुबह नौ बजे टीम छात्रों को लेकर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर पहुंची।
68 छात्र देहरादून, पांच उत्तरकाशी, एक-एक छात्र चमोली और टिहरी के हैं। दून से इन छात्रों को उनके घरों तक भेजा गया। बता दें महाराष्ट्र, औरंगाबाद, अहमदाबाद, दिल्ली आदि देश के दूसरे हिस्सो से भी छात्र और छात्राएं घर आने के लिए सरकार और पुलिस अफसरों के संपर्क में हैं।