प्रवासियों को लेकर कल महाराष्ट्र से लालकुआं पहुंचेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

0
190

Lockdown : कल महाराष्ट्र से प्रवासियों को लेकर लालकुआं पहुंचेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

बेंगलुरु से उत्तराखंड के 13 जिलों के 1091 प्रवासियों को लेकर श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन गुरुवार शाम 4ः18 बजे लालाकुआं स्टेशन पहुंची। प्रशासन ने सभी को शारीरिक दूरी के साथ 41 बसों से हल्द्वानी व रुद्रपुर में बने राहत शिविर में भेजा।

शनिवार को एक और श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूबे के प्रवासियों को लेकर महाराष्ट्र से पहुंचेगी। शुक्रवार 22 मई को महाराष्ट्र के वसई रेलवे स्टेशन से उत्तराखंड के लिए एक विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलकर लालकुआं रेलवे स्टेशन को शनिवार 23 मई को पहुंचेगी। श्रमिक स्पेशल ट्रेन संख्या 09227 दिन में 12ः00 बजे वसई रोड रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर 3ः25 पर सूरत रेलवे स्टेशन के बाद 5ः25 पर बड़ोदरा जंक्शन पहुंचेगी और रात्रि में 9ः25 पर रतलाम रेलवे स्टेशन तथा 1ः40 पर कोटा रेलवे स्टेशन से चलने के बाद सुबह 6ः10 पर भरतपुर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी। 1488 किलोमीटर का रास्ता तय करने वाली 24 कोचों की ट्रेन 6ः55 पर अछनेरा 7ः40 पर मथुरा 9ः20 पर कासगंज से 24 घंटे 30 मिनट का सफर तय करते हुए दिन में 12ः30 पर शनिवार को लालकुआं रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY