प्लास्टिक के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाकर सड़कों पर सीएम समेत उतरे लाखों लोग

0
78

देहरादून। आज मंगलवार को देहरादून में 50 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाकर ‘पॉलीथिन मुक्त ग्रीन दून’ का संदेश दिया गया। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस मिशन का हिस्सा बने। मानव श्रृंखला में स्कूली बच्चों, व्यापारियों, कर्मचारियों, समाज के प्रबुद्ध लोगों ने शामिल होकर पॉलीथीन व प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने तथा देश व समाज को प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प लिया।


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मेयर सुनील उनियाल गामा और अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मानव श्रृंखला का हिस्सा बने। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि इस अभियान में एक लाख लोगों ने हिस्सा लिया है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश को प्लास्टिक मुक्त बनाना चाहते हैं। उनके आह्वान पर उत्तराखंड में भी अभियान की शुरूआत की गई है। मानव श्रृंखला मियांवाला चैक से विवेकानंद स्कूल जोगीवाला , लक्ष्मी नारायण मंदिर धर्मपुर तक रही।


वहीं, बहल चैक, गोयल प्लाजा राजपुर रोड, घंटाघर , वाडिया हिमालयी भूविज्ञान संस्थान, हनुमान मंदिर बनाई गई। वहीं, सहारनपुर रोड से तहसील चैक, नगर निगम कार्यालय, तक श्रृंखला बनाकर प्लास्टिक मुक्त दून का संदेश दिया गया।
सिटी पेट्रोल यूनिट के प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि मानव शृंखला के दौरान शहर में चलने विक्रम, ऑटो, रिक्शा, सिटी बस और व्यावसायिक वाहन सुबह सात बजे से लेकर एक बजे तक मानव शृंखला रूट पर पूरी तरह बंद रहे।

LEAVE A REPLY