देहरादून। संवाददाता। दो वर्ष पूर्व शहर कोतवाली में एक पीड़ित परिवार द्वारा आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की गयी थी। मामले में आरोपी फरार था और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी थे। जिसे पुलिस ने कल नैनीताल से गिरफ्तार कर लिया है।
वर्तमान में ईनामी, वांछित, गैंगस्टर अपराधियो की गिरफ्तारी व उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही किये जाने संबंधी सम्पूर्ण प्रदेश में एक वृहत अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली नगर क्षेत्र के इनामी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु उ.नि. दीपक धारीवाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम को बीते रोज सूचना मिली कि पोक्सों एक्ट के तहत इनामी अपराधी सिद्धान्त कुमार उर्फ सिद्धार्थ चौधरी वर्तमान मे नैनीताल में है। इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नैनीताल पहुचकर आरोपी की तलाश शुरू की। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि इनामी अपराधी सिधांत नैनीताल के होटल कोरोनेशन में ठहरा है। जिस पर टीम द्वारा तत्काल होटल में दबिश देकर इनामी सिधांत कुमार निवासी बागपत को गिरफ्तार कर लिया। जिसे आज न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी पर 1000 रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था।