देहरादून। फर्जी पार्टनरशिप डीड के जरिए रेस्टोरेंट में हिस्सा दिखा मां-बेटे ने कारोबारी से बीस लाख रूपये हड़प लिए। पीड़ित कारोबारी ने दोनों के खिलाफ फर्जीवाड़े को लेकर राजपुर थाने में केस दर्ज कराया है।
थानाध्यक्ष जितेंद्र चैहान ने बताया कि प्रकरण को लेकर विजय अग्रवाल निवासी स्काॅर्फ अपार्टमेंट, द्वितीय तल, जोहड़ी रोड, जाखन ने तहरीर दी। कहा कि वह पिछले कुछ सालों से रितु चैधरी पत्नी रविंद्र चैधरी और उनके बेटे तुषार चैधरी निवासी राजपुर रोड को जानते पहचानते हैं। दोनों इंदरबाबा मार्ग पर द वाॅल स्ट्रीट रेस्टोरेंट का संचालन कर रहे थे। कहा कि पांच महीने पहले मां-बेटा उनके इंद्रेशनगर स्थित कार्यालय आए। बताया कि वह आर्थिक तंगी में हैं। इस वजह से रेस्टोरेंट का किराया भी समय पर नहीं चुका पा रहे हैं। रेस्टोरेंट में हिस्सेदार बनाने का झांसा दिया। बराबर का हिस्सेदार बनाने के लिए बीस लाख रूपये मांगे। आरोपियों ने एक पार्टनशिप डीड और किरायानाम भी पीड़ित का नाम शामिल करते हुए बनाया गया। आरोप है कि उस पर रेस्टोरेंट की बिल्डिंग मालिक के फर्जी हस्ताक्षर किए गए। इसका पता पीड़ित को बाद में लगा, जब आरोपियों ने किसी तीसरे व्यक्ति को वह रेस्टोरेंट किराये पर दे दिया। एसओ जितेंद्र चैहान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।