देहरादून। संवाददाता। थाना नेहरू कालोनी क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने पांच आरोपियों के गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों को फर्जी फाईनेंस कपंनी की आड़ में लाखों की चपत लगा चुके थे। पुलिस ने फर्जीवाड़े सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।
बता दे कि पुलिस को लगातर फाईनेंस कंपनी द्वारा ठगी करने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद मित्र पुलिस हरकत में आई। ऐसे में पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पुलिस ने आरोपियों में से एक का नंबर ट्रेस किया। जिसके बाद अरोपियों की लोकेशन जिला मेरठ खकरौंदा मिली। पुलिस ने तुरंत दबिश देकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अभियुक्त राजू मुख्य आरोपी है।
उसी के कहने पर दून में फर्जी फाईनेंस कंपनी खोले जाने की योजना बनाई गई। जिसके बाद अन्य को भी इस योजना में शामिल किया गया। पुलिस ने आरोपयिं की पहचान राहुल निवासी निरोजपुर बागपत, दीपक चौधरी निवासी मेरठ, राहुल कुमार निवासी मेरठ, दीपक कुमार निवासी मुजफ्फनगर, राजू निवासी साल्हापुर थाना नकुड उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कई लोगों के फर्जी दस्तावेज बनाकर लाखों की ठगी को अंजाम दे चुके थे। सभी को कोर्ट से जेल भेज दिया गया है।