15 फरवरी से शुरू हो रहे फायर सीजन को लेकर जिम्मेदार महकमे पूरी तरीके से सक्रिय हो गए है और इसी क्रम में जिला स्तरीय व अग्नि सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें फायर सीजन को लेकर तमाम तरह की तैयारियों को लेकर बातचीत की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि अधिकारियों को फायर सीजन से निपटने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं साथ ही ये भी चेताया गया है की लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मीडिया से बात करते हुए डीएम आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि वन संपदा को बचाने के लिए पूरी तरीके से तैयारियां की गई है और जंगल में आग लगाने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा जिसके लिए अधिकारियों को ये निर्देश दिए गए हैं की दोषियों को जेल भेजा जाए और उनसे जुर्माना भी वसूला जाए।
आशीष कुमार श्रीवास्तव जिलाधिकारी