फार्मासिस्टों के लिए आगे आए हरीश रावत

0
89

धरना और अनशन कर रहे बेरोजगार फार्मासिस्टों की मांगों के संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धरनास्थल से ही मोबाइल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की। रावत ने सीएम से कहा कि अति शीघ्र फार्मासिस्ट के शिष्टमंडल को बुलाकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। अगर ऐसा न हुआ तो 24 घंटे के भीतर वह और उनकी पार्टी फार्मासिस्ट की उग्र और आक्रोश रैली में मिलकर प्रदर्शन करेगी।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोमवार दोपहर एकता विहार सहस्त्रधारा रोड स्थित धरनास्थल पहुंचे। जहां नियुक्ति समेत 14 सूत्री मांगों को लेकर प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ (एलोपैथिक) के बैनर तले प्रदेश भर के फार्मासिस्ट 68 दिन से धरने पर बैठे हैं। इसके अलावा सोमवार को पांच दिन से चार फार्मासिस्ट आमरण अनशन पर थे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बेरोजगार फार्मासिस्ट की मांगों को समर्थन दिया। हरीश रावत ने कहा कि अगर अभी मांग नहीं मानी गईं तो भविष्य में कांग्रेस सरकार बनते ही यह मुद्दा भी प्राथमिकता में रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष महादेव गौड़ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री 24 घंटे के अंदर उनकी समस्या का संज्ञान अवश्य लेंगे।

LEAVE A REPLY