देहरादून । फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद परीक्षा निरस्त किए जाने, पिटकुल और यूपीसीएल में रद्द हुई जेई भर्ती परीक्षा 100 दिनों के भीतर दोबारा कराए जाने जैसी छह सूत्री मांगों को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के बैनर तले प्रदेश भर से आए बेरोजगारों का परेड मैदान में धरना 25 फरवरी से जारी है।
परेड मैदान में आंदोलित बेरोजगारों ने सरकार, मुख्यमंत्री, वन मंत्री, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अध्यक्ष, सचिव व परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि राज्य में विभिन्न सरकारी विभागों में 18000 से अधिक पर खाली हैं और सरकार भर्तियां नहीं कर रही है। धरने में कमलेश भट्ट, बाबी पंवार, पीसी भट्ट समेत दर्जनों बेरोजगार शामिल थे।
आंदोलित बेरोजगारों की प्रमुख मांगें
— फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा निरस्त करने के साथ ही 100 दिन के भीतर दोबारा परीक्षा कराई जाए।
— अधीनस्थ सेवा आयोग अध्यक्षए सचिवए परीक्षा नियंत्रक से इस्तीफा लिया जाए।
— प्रदेश में विभिन्न विभागों में खाली 18000 पदों पर जल्द भर्ती की जाए।
— पिटकुल, यूपीसीएल में जेई के खाली पड़े 252 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा जल्द कराई जाए।
— अपर निजी सचिव की मुख्य परीक्षा से वंचित 2043 अभ्यर्थियोें को शामिल किया जाए।
— लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से हर साल वार्षिक कलेेंडर जारी किया जाए।