देहरादून। फ्रांस से राफेल विमान को लेकर आने वालों में मैनपुरी का लाल स्क्वाड्रन लीडर दीपक चैहान भी शामिल था। देश को राफेल मिलने की जितनी खुशी देश के प्रत्येक नागरिक को है उससे भी अधिक खुशी मैनपुरी के लोगों को इस बात की है कि मैनपुरी का एक लाल राफेल लेकर अंबाला पहुंचा है।
शहर के मोहल्ला देवपुरा निवासी पूर्व सैनिक दुखहरण सिंह के सबसे छोटे पुत्र स्कवाड्रन लीडर दीपक चैहान एनडीए परीक्षा पास कर वायुसेना में शामिल हुए थे। बुधवार को वे राफेल लेकर फ्रांस से अंबाला पहुंचे तो लोगों का सीना गर्व से चैड़ा हो गया।
अपनी ट्रेनिंग के दौरान दीपक चैहान ने जहां मिग-21 को आकाश में उड़ाया वहीं जगुआर को भी उन्होंने उड़ाकर देश के साथ ही मैनपुरी का नाम रोशन किया।
दीपक चैहान वर्ष 2012 में स्क्वाड्रन लीडर बने। बुधवार को फ्रांस से राफेल अंबाला पहुंचे तो जिले के लोगों को जानकारी मिली कि राफेल लाने वालों में उनका लाल दीपक चैहान भी शामिल है।
दीपक चैहान 1986 में पैदा हुए और कक्षा पांचवी तक सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़े , उसके बाद कक्षा बारवीं तक घोराखाल सैनिक स्कूल नैनीताल से पढ़ाई पूरी करी। साल 2003 में उन्होनें एनडीए का पेपर क्रेक किया जब वो 12वी में पढ़ रहे थे। साल 2007 में दीपक चैहान ने इंडियन एयर फोर्स ज्वाइंन किया।