फ्लैट की डील में धोखाधड़ी करने पर आरोपी के घर जाकर रहने लगा पीड़ित परिवार

0
71

देहरादून। अपार्टमेंट में फ्लैट बेचने की डील करने वाले आरोपी ने रकम लेकर धोखाधड़ी की तो पीड़ित परिवार संग उसके घर में जाकर रहने लगा। आरोप है कि इस दौरान गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। तहरीर पर पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धोखाधड़ी सगे भाई सुरेश यादव व संजय कुमार निवासी कालिंदी एंक्लेव बल्लीवाला से हुई। इसे लेकर सुरेश ने तहरीर दी। कहा कि अभिषेक गंगवार मूल निवासी वसंत विहार गली नंबर तीन, शाहपुर जिला मुरादाबाद से अच्छे संबंधे थे। उसका सिद्धार्थ रेसकोर्स में फ्लैट हैं। आरोपी बीते 20 जनवरी को अपनी पत्नी आकांक्षा संग उनके घर पहुंचे। कहा कि सिद्धार्थ रेसकोर्स में बहुत कम कीमत पर फ्लैट बिक रहा है। उसे आगे बेचने पर अच्छा लाभ मिल सकता है। फ्लैट सुरेश व संजय को दिलाने की बात कहकर अलग-अलग तिथियों में 16.30 लाख रुपये ले लिए। रकम देने के बाद पीड़ित ने फ्लैट का एग्रीमेंट कराने को कहा। आरोप है कि इस दौरान वह टालमटोली करने लगा। मई महीने तक भी फ्लैट को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी। 19 मई को आरोपी ने कहा कि वह भाग नहीं रहा है। धौंस जमाई कि भागने का डर है तो उसके रेसकोर्स स्थित आवास में आकर रहने लगे। पीड़ित 21 मई से अपने परिवार के साथ आरोपी के घर जाकर एक कमरे में रहने लगे। इस दौरान आरोपी मुरादाबाद गया था। तब उसने अपनी पत्नी से पीड़ित को घर से निकलने की धमकी दिवाई। घटना को लेकर पीड़ित ने हाल में डीजीपी कार्यालय में तहरीर दी। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि तहरीर पर आरोपी अभिषेक गंगवार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY