प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसको देखते हुए देहरादून में आज 1 दिन की बंदी का ऐलान किया गया है यानी देहरादून के बाजार इतवार को पूरी तरह बंद रहेंगे। इसके लिए जिलाधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिए हैं लेकिन उसके बावजूद भी देहरादून में शराब की दुकान है खुली रही हालांकि जिलाधिकारी ने साफ किया था कि अगर आवश्यक चीजों को छोड़कर कोई भी दुकान खोली जाती है तो उस पर सख्ती के साथ कार्यवाही की जाएगी। लेकिन शराब के दुकानदारों का कहना है कि उन्हें ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है यही वजह है कि उन्होंने शराब की दुकानों को खुला रखा है। बंदी के बावजूद भी शराब की दुकान खुली है ऐसे में अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इन दुकानों के खिलाफ इस तरह की कार्यवाही करता है।
बाइट – सुशील पवार , शराब दुकानदार