देहरादून: बंधक जमीन पर दोबारा लोन देने के मामले में एक व्यक्ति की तहरीर पर जिला सहकारी बैंक के मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
अमनदीप सिंह विंग नंबर 10 प्रेमनगर ने पिछले दिनों एसपी सिटी को शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि जिला सहकारी बैंक के माध्यम से उन्होंने एक जमीन ली थी। इसमें जिला सहकारी बैंक के मैनेजर नरेंद्र शर्मा ने कहा कि इस जमीन के कागज ठीक हैं और इस पर लोन हो जाएगा।
उन्होंने अपने बैंक के वकील के माध्यम से ही रजिस्ट्री भी करा दी। लोन भी पास हो गया, लेकिन कुछ दिन बाद नरेंद्र शर्मा ने कहा कि इस जमीन पर पहले भी लोन लिया हुआ है। ऐसे में उनका लोन गलत पास हो गया है।
इस तरह पूरे मामले में अमनदीप के साथ धोखाधड़ी की गई है। इस प्रकरण में प्राथमिक जांच के बाद एसपी सिटी के आदेश पर पटेल नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।