मल्टीप्लेक्स की सिल्वर स्क्रीन पर 2014 में जब दर्शकों ने पहली बार गढ़वाली फिल्म देखी तो निर्माता निर्देशक सहित पूरी टीम को खूब वाहवाही मिली। फिल्म थी अंजवाल। जिसे देखने के बाद लोगों ने इसे गढ़वाली सिनेमा का नया जन्म मिला बताया था। लोगों में पहली बार गढ़वाली फिल्म देखने का जबरदस्त उत्साह था। इसके चलते पहला शो हाउसफुल रहा। अब एक बार फिर गढ़वाली फिल्म ‘फ्यूली’ सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। हालांकि अभी सिनेमाघरों के खुलने का इंतजार करना पड़ेगा।
2021 में महिला सशक्तीकरण पर आधारित गढ़वाली फिल्म ‘फ्यूली’ को बड़े पर्दे पर रिलीज करने की तैयारी है। फिल्म के निर्माता निदेशक मनीष वर्मा ने बताया कि उनकी तीसरी गढ़वाली फिल्म ‘फ्यूली’ को सेंसर बोर्ड द्वारा पास कर दिया गया है। फिलहाल कोरोना के चलते सिनेमाघर भी बंद हैं, लेकिन जैसे ही सिनेमाघर खोले जाने के संबंध में गाइडलाइन जारी होगी, फिल्म को देश के चुनिंदा मल्टीप्लेक्स में रिलीज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गढ़वाली सिनेमा को आगे बढ़ाना बहुत जरूरी है। वर्मा के अनुसार अपनी संस्कृति को जिंदा रखने और युवाओं तक पहुंचाने के लिए गढ़वाली सिनेमा को आगे बढ़ाना होगा। फिल्म में मनीष वर्मा, अनामिका बिष्ट, अबू रावत, सोनाली, रमेश नौडियाल, शोभा रावत सहित कई कलाकार शामिल हैं।