देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसके बचाव के लिए वैक्सीन एक बड़ा हथियार है, पर राज्य में टीकाकरण की रफ्तार सुस्त पड़ गई है। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 11-14 अप्रैल तक देशभर में टीका उत्सव मनाने का आह्वान किया था, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। पर राज्य में वैक्सीन की कमी इसके आड़े आ रही है। स्थिति ऐसी नहीं है कि टीका उत्सव मनाकर अधिक से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जाए। दो दिन पहले केंद्र से वैक्सीन की जो खेप मिली थी वह भी खत्म होने के कगार पर है। ऐसे में यहां टीकाकरण मंद रफ्तार से चल रहा है।
इधर, मंगलवार को राज्य में 620 केंद्रों पर 34 हजार 799 व्यक्तियों को टीका लगा। इनमें सबसे अधिक साढ़े 33 हजार लोग 45 साल से अधिक उम्र के रहे। जबकि 461 फ्रंटलाइन वर्कर्स व 415 स्वास्थ्य कर्मियों को भी टीका लगा है। इस तरह अब तक एक लाख 96 हजार 964 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। वहीं 12 लाख 434 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।