देहरादून | शनिवार रात को हुई तेज बारिश के बाद आज मसूरी-देहरादून मार्ग पर कोलूखेत पानी वाली बैंड के पास भारी भूस्खलन हो गया। इसके बाद से ही दून-मसूरी मार्ग बंद हो गया है। इससे पहले भी मसूरी-देहरादून कोलू खेत पानी वाले बैंड के पास मार्ग का करीब 60 मीटर हिस्सा ढह जाने से रास्ता बंद हो गया था।
वहीं, बदरीनाथ हाईवे भी क्षेत्रपाल और भनेरपाणी में मलबा आने से बंद हो गया है। जिले में अभी भी 26 ग्रामीण संपर्क मार्ग बंद हैं। दोपहर को ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे भी मलबा और बोल्डर आने से चंबा से आगे नागणी के पास बंद हो गया है। हाईवे पर लगातार बोल्डर गिर रहे हैं।
कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज भी कई जगह भारी बारिश होने के आसार हैं। कई अन्य इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, कई जिलों में तेज बारिश होगी। इसके चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, अन्य जगहों पर भी बारिश होगी। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि कुछ जगहों पर बिजली गिरने का खतरा भी बना है।