बदरीनाथ-रुद्रप्रयाग हाईवे मलबा आने से बंद, 24 घंटे में मध्यम बारिश की संभावना

0
217

देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, और नैनीताल में अगले 24 घंटों में तेज बारिश और राजधानी देहरादून व आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

हालांकि शुक्रवार को फिलहाल दून में मौसम साफ है। वहीं श्रीनगर के चमधार में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार को फिर अवरुद्ध हो गया है। बता दें कि गुरुवार को भी यहां मार्ग 10 घंटे बाधित रहा था। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे भी गंगतल में मलबा आने से बंद है। चंपावत-टनकपुर हाईवे शुक्रवार सुबह 9:30 बजे यातायात के लिए खोल दिया गया है।

25-26 जुलाई को उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में होगी बहुत भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 25-26 जुलाई को उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है।

आईएमडी ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि 22-23 जुलाई को  उत्तराखंड में छिटपुट वर्षा जारी रहेगी, लेकिन शनिवार और रविवार को इन राज्यों के कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY