चारधाम आलवेदर रोड परियोजना के तहत निर्माणाधीन पुल हादसे की जांच रिपोर्ट शासन को प्राप्त हो गई है। रिपोर्ट मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपी जाएगी। मुख्यमंत्री रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग 58 में गूलर के पास चारधाम आलवेदर रोड पर निर्माणाधीन पुल की शटरिंग टूटने से एक मजदूर की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे। मामले की जांच करके लौटी कमेटी ने जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी।मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री को जाएगी। रिपोर्ट पर उनके जो भी निर्देश होंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई तय होगी। उधर, सचिव लोनिवि आरके सुधांशु के मुताबिक, जांच रिपोर्ट आ गई है। लेकिन अभी उन्होंने रिपोर्ट का अध्ययन नहीं किया है।जांच रिपोर्ट आने से पहले कार्यदायी एजेंसी और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। शासन स्तर से साफ कर दिया गया है कि प्रोजेक्ट ईपीसी में होने की वजह से नुकसान की भरपाई भी कंपनी को ही करनी है। घायल मजदूरों का ईलाज चल रहा है। मृतक को नियम सम्मत मुआवजा देने का कार्य कंपनी को करना है। सचिव लोनिवि के निर्देश पर मुख्य अभियंता (एनएच) एसके बिरला और अधीक्षण अभियंता ओम प्रकाश की दो सदस्यीय जांच टीम ने मौके पर जाकर सभी पहलुओं की जांच की। कमेटी जांच करके सोमवार को लौट आई थी। मंगलवार को उसने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी।
भीमताल, द्वाराहाट, गौचर, पुरोला और सहस्त्रधारा में खोले जाएंगे नए फायर...
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पुलिस लाइन, देहरादून में अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान...
Block title
मुर्शिदाबाद पहुंचे राज्यपाल, हिंसा पीड़ितों से मिल रही NCW की टीम;...
मालदा। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद शरण ले चुके परिवारों से...