बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में दूसरे दिन भी बंद, आज भी ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान

0
103

देहरादून। मानसून की दस्तक के चंद घंटे के भीतर ही भूस्खलन समेत अन्य कारणों से प्रदेश में तीन दर्जन से अधिक मार्ग अवरूद्व हो गए।शुक्रवार को देहरादून में सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में दूसरे दिन भी बंद है। वहीं, बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ के पास सुबह से बंद था, जिसे शुक्रवार को सुबह सात बजे सुचारू कर दिया। चमोली में गुरूवार रात से हो रही बारिश थमी हुई है। रूद्रप्रयाग में बारिश थमी हुई है।

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। जिला मुख्यालय में वर्षा के आसार बने हुए हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू है। भटवाड़ी सहित यमुनोत्री, जानकी चट्टी और मोरी क्षेत्र में हल्की वर्षा हो रही है। गंगोत्री धाम में हल्के बादल छाए हुए हैं।

ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। इसको देखते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। जबकि, अन्य क्षेत्रों में गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना है।

LEAVE A REPLY