बदरी-केदार में बर्फबारी, मसूरी में हुई बारिश, बढ़ी ठंड

0
159

देहरादून। दोपहर बाद केदारनाथ समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है, जबकि निचले इलाकों में बादलों की गर्जना के साथ बारिश हुई। उधर, चमोली जिले में शनिवार को मौसम बिगड़ा और बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब के साथ ही फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, चोपता, लाल माटी के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। 

कार्यदायी संस्था वुड स्टोन के टीम प्रभारी मनोज सेमवाल ने बताया कि शाम 4 बजे से तापमान माइनस में चला गया था। दिन में अधिकतम पारा 12 डिग्री सेल्सियस रहा। उधर, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चंद्रशिला सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई।

इधर, जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग सहित निचले इलाकों में शाम पांच बजे से बारिश हो रही है। चमोली में बारिश देर शाम तक भी जारी रही, जिससे ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। 

मसूरी में हुई बारिश, बढ़ी ठंड 

मसूरी में झमाझम बारिश होने से एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। ठंड बढ़ने से लोगों के गर्म कपड़े एक बार फिर बाहर निकल आए। बारिश के साथ ही लोगों के रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित हुआ है। बार बार मौसम में आ रहे बदलाव का असर लोगों के सेहत पर भी पड़ने लगा है। लोगों में जुकाम, बुखार की शिकायत भी बढ़ने लगी है। .जिससे कोरोना काल में लोगों में भी डर का माहौल बना है।

LEAVE A REPLY