बरसाती मौसम में डेंगू के साथ ही वायरल बुखार और टाइफाइड का भी खतरा बढ़ रहा है। शहर के सबसे बड़े राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल समेत विभिन्न निजी और सरकारी अस्पतालों में खासकर वायरल बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं।
राजकीय दून मेडिकल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एवं वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. केसी पंत ने बताया कि आजकल अस्पताल की ओपीडी में वायरल बुखार और टाइफाइड के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वायरल बुखार में तेज बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, सर्दी, जुखाम जबकि टाइफाइड में बुखार, पेट में दर्द, दस्त, उल्टी जैसी दिक्कत होती हैं। डॉ. पंत ने बताया कि अस्पताल में बुखार के मरीजों की कोरोना और डेंगू जांच जरूर कराई जा रही है। ताकि, उन्हें आइसोलेट किया जा सके।
इन बातों का रखें ख्याल
– उबला हुआ पानी पीएं।
– पूरी बांह के कपड़े पहनें
– कार्यालय और घरों में ज्यादा दिन तक पानी जमा न होने दें
– बासी भोजन न लें, पका हुआ खाना फ्रिज में ज्यादा देर तक न रखें।
– खानपान और रहन सहन में सफाई का पूरा ख्याल रखें।
– बुखार हो रहा हो तो एस्प्रिन और एस्टेरॉयड बिल्कुल न लें। इससे डेंगू खतरनाक हो सकता है और ब्लीडिंग हो सकती है।
– बुखार होने पर ठंडे पानी की पट्टी करें।
– मच्छर से बचने के उपाय करें।
– डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी दवा न लें।