देश में कोरोना वायरस की रफ्तार हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। एक बार फिर देश में दो लाख से ज्यादा नए कोरोना केस आए हैं। बीते 24 घंटे में पॉजिटिव केसों की संख्या 3 लाख 15 हजार से अधिक पाई गई है। वहीं, उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 4807 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 134012 पहुंच गई है।
वही उत्तराखंड परिवहन विभाग ने सार्वजनिक वाहनों के संचालन के लिए एसओपी जारी की गई है। इसमें कड़े प्रावधान किए गए हैं। वाहनों को निर्धारित स्टॉपेज पर ही रोका जाएगा। बिना मास्क कि किसी भी यात्री को वाहन में नहीं बिठाया जा सकेगा।
वाहन के भीतर और बाहर थूकने पर कड़ी कार्रवाई होगी। परिवहन सचिव रणजीत सिन्हा ने एसओपी की जारी की दी है। वाहनों सैनिटाइजेशन और अन्य व्यवस्थाएं होनी चाहिए। किसी भी वाहन में 50 प्रतिशत से अधिक सवारी नहीं बिठाई जा सकेगी। इसको लेकर जारी एसओपी को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।