देहरादून। मालदेवता के बांदल से शहर को पानी की सप्लाई आंशिक तौर पर चालू कर दी गई है। दिलाराम वाटर वर्क्स में जल संस्थान अधिकारियों ने बंदल से आने वाले पानी का निरिक्षण किया। इस पानी को कई चरणों में फिल्टर किया जाएगा। जिसके बाद उसको सप्लाई के लिए तैयार किया जाएगा। मोके पर सचिव प्रशाशन मनीष सेमवाल, एई राघवेंद्र डोभाल, एके गुप्ता, समेत अन्य अधिकारी मोके पर मौजूद रहे। बांदल में, आज बादल मालदेवता में सीजेएम नीलिमा गर्ग, एसई विनोद रमोला समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अतिवृष्टि के कारण मालदेवता स्थित बांदल स्रोत पर मलबा भरने से दून शहर की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई थी। दो जेसीबी से मलबा हटाने का काम यहां चलता रहा।
जल संस्थान के ईई दक्षिण डिवीजन आशीष भट्ट ने बताया कि राजपुर रोड, चकराता रोड, कालीदास रोड, विजय कॉलोनी, खुड़बुड़ा, ईसी रोड, हाथीबड़कला, डीएल रोड, करनपुर, नालापानी, मानसिंहवाला, ओल्ड डालनवाला, नेशविला रोड, सुभाष रोड, धामावाला, डिस्पेंसरी रोड, घोसीगली, चाटवाली गली, मच्छी बाजार, दर्शनलाल चौक, पलटन बाजार आदि जगह पर पानी का संकट खड़ा हो गया था। पानी की सप्लाई सीमित कर दी गई थी। कई जगह सिर्फ टैंकर से ही आपूर्ति का अस्थाई इंतजाम हो सका। जल संस्थान का दावा है कि दिन भर में करीब 100 टैंकर भिजवाए गए। पथरियापीर से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी समेत कई पार्षदों के घर पर पानी का टैंकर डिमांड आने पर भिजवाया गया।