हरबर्टपुर बस अड्डा ग्राउंड में शुक्रवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार हथियारी व्यासी परियोजना के प्रभावित किसानों का शीघ्र भुगतान किया जाए, अन्यथा पहाड़ के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे परियोजना के कार्यों को बंद किया जाएगा।
किसान महापंचायत में राकेश टिकैत ने मुख्यमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार ने यदि शीघ्र हत्यारी बांध प्रभावितों का भुगतान नहीं किया गया तो पूरे पहाड़ के लोगों को जागरूक करके विभिन्न क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं के कार्यों को बंद करवाना पड़ेगा। उन्होेंने कहा कि सभी बांध पीड़ितों का शीघ्र भुगतान किया जाए। किसान नेता राकेश टिकैत ने जौनसार बावर को स्विजरलैंड का दर्जा दिया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच दौलत कुंवर ने सबसे पहले जौनसारी टोपी पहनाकर राकेश टिकैत का स्वागत किया। दौलत कुंवर ने कहा कि बेटी मारोगे तो बहू कहां से लाओगे किसान को मार डालोगे तो रोटी कहां से खाओगे। उन्होंने कहा कि 2014 से आज तक प्रधानमंत्री मोदी ने जो वादे किए हैं, वे पूरे नहीं किए गए। किसान पंचायत में कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय किशोर ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त किसान मोर्चा की प्रदेश प्रभारी उषा तोमर ने की। इस अवसर पर स्वराज चौहान सह संयोजक, राजेंद्र कुमार राष्ट्रीय प्रवक्ता, लक्ष्मी देवी राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा, जगबीर सिंह बालियान जिला अध्यक्ष किसान यूनियन, विपिन कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा, राष्ट्रीय प्रवक्ता जगतार बाजवा, प्रदेश महासचिव अतुल्य प्रताप राणा, गुरदीप सिंह संजीव ठाकुर, शादीक हसन, मुकेश कुमार, जनक सिंह और रामपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
किसान नेताओं की रिहाई न होने पर करेंगे भाजपा नेताओं का बहिष्कार
गुजरात और बंगलूरू में किसान आंदोलन से जुड़े किसान नेताओं की गिरफ्तारी पर किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए शाम तक किसान नेताओं की रिहाई न होने पर देशभर में भाजपा नेताओं के बहिष्कार की बात कही।विकासनगर के हरबर्टपुर में किसान संयुक्त मोर्चा की ओर से आयोजित किसान महापंचायत में पहुंचने पर राकेश टिकैत का सैकड़ों किसानों ने भव्य स्वागत किया। वहीं दूसरी ओर किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भारतीय किसान यूनियन सहित किसान आंदोलन से जुड़े तमाम नेताओं और किसानों ने भी किसान महापंचायत में शिरकत की.इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन से जुड़े नेताओं की गिरफ्तारी पर आक्रोश प्रकट करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर शाम तक पुलिस हिरासत में लिए गए किसान नेताओं की रिहाई नहीं की गई तो देश भर में भाजपाइयों का बहिष्कार होगा और उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा।