बाइकों के इंजन सहित पार्ट्स खराब कर रहा इथेनॉल मिला पेट्रोल,जानिए कैसे होगा बचाव

0
167

इथेनॉल मिले पेट्रोल की वजह से बाइकों के इंजन में खराबी आने के मामले हल्द्वानी में इन दिनों बढ़ गए हैं। बीती जुलाई में 150 से ज्यादा बाइक इंजन की समस्या के चलते कंपनियों के वर्कशॉप में पहुंच चुकी हैं। पेट्रोल टैंक में पानी आने के साथ ही पेट्रोल सप्लाई से जुड़े अन्य पाट्र्स खराब होने की शिकायतें हैं। टू-व्हीलर शोरूम मालिक इससे परेशान हैं।  वहीं पेट्रोल पंप मालिकों की दलील है कि पेट्रोल में अब 10 फीसदी इथेनॉल मिला आ रहा है। उनका कहना है कि पेट्रोल टैंक में हल्का सा भी पानी घुसने से एथेनॉल नमी के सम्पर्क में आ जाता है। मानसून सीजन में यह समस्या बढ़ जाती है।

ऐसे में इथेनॉल के डायल्यूट होने से बाइकों में दिक्कत हो रही है। बरसात के समय अमूमन यह समस्या रहती है। कंपनियों के शोरूमों में पिछले साल तक इन महीनों में इंजन की समस्या लेकर 15 से 20 बाइक वाले आते थे। इधर, रसायन विज्ञान के प्राध्यापकों के अनुसार पेट्रोल में मिले इथेनॉल के नमी के सम्पर्क में आने से होने वाली क्रिया के प्रभाव का ऐसे कुछ नहीं कहा जा सकता है। प्रयोगशाला में परीक्षण के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।

97 रुपये लीटर पेट्रोल लगा रहा 4 हजार की चपत 
पेट्रोल 97 रुपये लीटर चल रहा है। इसे भराने के बाद जिन बाइकों में दिक्कत हो रही है, उन्हें वर्कशॉप में 4 हजार रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं। हीरो मोटोकॉर्प के कस्टमर केयर मैनेजर बीएस फत्र्याल ने बताया कि जो बाइकें समस्या लेकर आईं उनमें फ्यूल मोटर, प्लग, इंजेक्टर, कार्बोरेटर आदि बदलना पड़ा।

एक बाइक का इंजन हो गया लाल 
एक बाइक कम्पनी की वर्कशॉप से मिली जानकारी के अनुसार बीती जुलाई में आई बाइकों का इंजन अंदर से लाल हुआ पाया गया था। कंपनी शिकायत भेजने पर पेट्रोल से जुड़ी समस्या का पता चला। हालांकि, कम्पनी ने नियमानुसार क्लेम दिया। इसके अलावा बाइक का मिसिंग करना, स्टार्ट होने में दिक्कत होना, कॉर्बोरेटर खराब होना, फ्यूल पंप खराब होने की दिक्कत आ रही है।

बाइकों के इंजन में समस्या के मामले पिछले महीने काफी ज्यादा आए। यह समस्या फ्यूल की वजह से आई। पेट्रोल में इथेनॉल के नमी में आने से समस्याएं हुईं।
हर्षित अग्रवाल, बजरंग हीरो टू व्हीलर शो रूम।

हमारी वर्कशॉप में बाइकों के टैंक में पानी भरने और इंजन से जुड़ी समस्या के काफी मामले आए थे। यह समस्या पेट्रोल में इथेनॉल मिले होने की वजह से रही।
नितिन अग्रवाल, नैनीताल बजाज टू व्हीलर शो रूम

बाइकों के फ्यूल टैंक में पानी आने की समस्या के मामले आ रहे हैं। पेट्रोल में इथेनॉल मिले होने से यह समस्या आ रही है। इसकी मात्रा 10 फीसदी बताई जा रही है।
वीरेंद्र सिंह चड्ढा, अध्यक्ष, पर्वतीय पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन 

LEAVE A REPLY