बाजार का कर रहे हैं रुख तो ये खबर आपके लिए है बेहद जरूरी, जानिए क्या दी गई है चेतावनी

0
112

देहरादून। अब देहरादून में बाजारों में बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से बाजारों में एंट्री प्वाइंट पर इस संबंध में चेतावनी बैनर लगाए जा रहे हैं। साथ ही प्रशासन और पुलिस की टीम बाजारों में निरीक्षण कर कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन पर कार्रवाई कर रही है।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को प्रशासन गंभीरता से कार्रवाई कर रहा है। बाजारों में उमड़ रही भीड़ से कोरोना संक्रमण के प्रसार की आशंका के चलते कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है। जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि जिले के सभी प्रमुख बाजारों में एंट्री प्वाइंट पर मास्क नहीं तो एंट्री नहीं के बैनर लगाए जाएंगे। साथ ही पुलिस टीम के साथ उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को भी जिला प्रशासन की ओर से मास्क न पहनने पर 90 व्यक्तियों के चालान किए गए। इनमें नगर क्षेत्र देहरादून में 50, मसूरी में 30, कालसी में 10 चालान शामिल हैं। बताया कि पल्टन बाजार में सघन चेकिंग के लिए टीम नियुक्त की गई है। जिनमें नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट-उपजिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, अपर मजिस्ट्रेट माया दत्त जोशी, डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय रविंद्र कुमार जुवांठा, प्रभारी तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार सदर सुरेंद्र सिंह, विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी शैलेंद्र नेगी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY