बाबा रामदेव पर तुरंत कार्रवाई करे सरकार -प्रीतम सिंह

0
145

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने एलोपैथी चिकित्सा पर बाबा रामदेव के विवादास्पद बयान को डॉक्टरों का अपमान करार दिया है। कहा कि प्रदेेश सरकार को रामदेव के बयान पर कड़ा संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए।

कोरोना महामारी में एलोपैथी डॉक्टर रात दिन मरीजों के इलाज में समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं। ऐसे में बाबा रामदेव का बयान डॉक्टरों का मनोबल गिराने वाला है। रामदेव ने न सिर्फ चिकित्सा पद्धति का उपहास उड़ाया है, बल्कि जिन डॉक्टरों ने कोरोनाकाल में अपनी जान गंवाई है, उनके ऊपर भी कटाक्ष किया है।

साथ ही कोविड वैक्सीनेशन पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। जिससे सरकार को रामदेव के बयान को गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने बालकृष्ण पर भी महामारी एक्ट के तहत भड़काऊ बयान देने पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पूरे प्रकरण को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की है और समाज को बांटने का काम किया है। प्रीतम सिंह ने सवाल किया कि जब वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री से सवाल पूछे गए तो कार्यकर्ताओं पर मुकदमा किया जाता है।

लेकिन आज देश के डॉक्टरों से रामदेव किस हैसियत और क्वालिफिकेशन के तहत 25 सवाल दाग रहे हैं। आज सत्ता पक्ष के तमाम लोगों की चुप्पी इस बात की ओर इशारा कर रही है कि रामदेव को इन सब का संरक्षण प्राप्त है। प्रीतम सिंह ने कहा कि यह अफसोसजनक बात की है कि आज एक व्यक्ति देश के सारे चिकित्सकों पर हावी है।

LEAVE A REPLY