बारिश-ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी

0
59

देहरादून। दून में मौसम के तल्ख तेवरों से अभी से आपदा जैसे हालात बनने लगे हैं। दून समेत मसूरी-धनोल्टी में हुई मूसलाधार वर्षा के कारण तमाम नदी-नाले उफान पर आ गए। बुधवार को तेज बारिश के बाद अब गुरुवार को भी उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहने का अनुमान है।

प्रदेश में आज भी ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। जबकि, निचले इलाकों में ओलावृष्टि व बौछारें के आसार हैं। दून में गरज-चमक के साथ बौछारें और ओले गिरने के आसार हैं। साथ ही 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ चल सकता है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY