बारिश-बर्फबारी से कड़ाके की ठंड, आज उच्‍च हिमालयी क्षेत्रों में एवलांच का अलर्ट

0
78

देहरादून : उत्तराखंड में चारधाम समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर हिमपात हुआ है, जबकि निचले क्षेत्रों में रुक-रुक कर वर्षा का क्रम जारी है।

इस कारण ठिठुरन फिर से बढ़ गई है। गंगोत्री और यमुनोत्री हाइवे बर्फबारी के कारण बंद रहे। वहीं आज मंगलवार को मौसम साफ बना रहा और चटख धूप खिलने से ठंड से राहत मिली।

औली सड़क मार्ग पर फिसल रहे वाहन
चमोली जिले औली में बर्फबारी के चलते औली सड़क मार्ग पर कीचड़ हो गया है। यहां बैंड के पास बर्फ से फिसलन हो रही है। जिससे वाहन फिसल रहे हैं और पर्यटकों, लोगों व आइटीबीपी के जवानों को भी आवाजाही में भारी दिक्कतें हो रही हैंं।

आज वर्षा और बर्फबारी से राहत मिलने के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज वर्षा और बर्फबारी से राहत मिलने के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुल्क रहने की संभावना है। चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी के तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एवलांच की चेतावनी दी गई है। वहीं, पंतनगर से इंडिगो की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट मौसम के कारण रद हो गई।

LEAVE A REPLY