बालावाला निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग जो कोरोना पीड़ित था। जिसकी घर पर उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी परिजनों के उपलब्ध न होने पर पुलिस द्वारा स्वयम उक्त ब्यक्ति के शव का दाह संस्कार कराया गया
बालावाला क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि बालावाला निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति जो कोरोना संक्रमित था एवं जिसकी घर पर कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है एवं उसके परिजन यहां पर नहीं है उक्त बुजुर्ग व्यक्ति का शव रात से घर में ही है
उक्त सूचना पर थाना रायपुर से चौकी प्रभारी बालाबाला एवं बालावाला पुलिस कर्मचारी उक्त बुजुर्ग व्यक्ति के घर पहुंचे एवं जहां पर उक्त बुजुर्ग व्यक्ति की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई थी एवं स्थानीय व्यक्ति कोई आस पास आने के लिए तैयार नहीं था
चौकी प्रभारी बालावाला उप निरीक्षक जगमोहन राणा द्वारा स्वयं पी पी ई किट पहनकर एवं अपनी टीम को पीपीई किट पहनाकर उक्त बुजुर्ग व्यक्ति के शव को कब्जे में लिया एवं स्वयं एंबुलेंस मंगवा कर उक्त व्यक्ति के शव को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के पास शव ग्रह तक ले जाकर स्वयं उक्त बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया गया
चौकी प्रभारी जगमोहन एवं उनकी टीम द्वारा उक्त बुजुर्ग व्यक्ति जो कि कोरोना संक्रमित था के दाह संस्कार स्वयं करने पर स्थानीय जनता द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा की गई एवं महामारी के इस दौर में पुलिस द्वारा अपने अपने परिवार की जान की परवाह किए बिना आम जनमानस की निस्वार्थ भाव से की जारी सेवा की सभी ने सराहना की है