बाल विधायकों ने जानी सदन की कार्यप्रणाली

0
165

 

देहरादून। देहरादून में उत्तराखंड बाल विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। कार्यक्रम के लिए प्रदेश की 70 विधानसभाओं से बाल विधायक दून पहुंचे हैं।

उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग और प्लान इंडिया इंटरनेशनल की ओर से प्रिंस चौक स्थित एक होटल में शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को बाल अधिकारों की जानकारी होना जरूरी है। बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डा. गीता खन्ना ने बताया कि कार्यक्रम में बाल विधायकों को राज्य स्तर पर सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। बाल विधायक अपने-अपने क्षेत्र के बच्चों की समस्याओं के समाधान की पैरवी करेंगे।

बताया कि शनिवार को बाल मंत्रीमंडल के चयन के लिए नोमिनेशन होंगे, उसी दिन मंत्रीमंडल का चयन किया जाएगा। दोपहर के सत्र में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी।
सदस्य बाल संरक्षण आयोग विनोद कपरवांण, प्लान इंडिया के सुधीर राय, विशाल गुप्ता, ममता रौथाण, नितिन राणा, संदीप सकलानी, शांति भट्ट, विवेक कुमार, जगदीश बिष्ट आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY